Sunday, 9 September 2018

धूप खिली है

मम्मी देखो सूरज निकला
कई दिनों में धूप खिली है

घुमड़-घुमड़ कर काले बादल
बारिश कर जाते थे झर-झर
हम कोनों में छिप जाते थे
आँधी बिजली से डर-डर कर
जाने कैसे आज अचानक
थोड़ी राहत हमें मिली है

इक्का दुक्का बादल अब भी
घूम रहे हैं आसमान में
कभी अचानक मिल जाते हैं
बातें करते कान-कान में
सैर सपाटा करने को फिर
चिड़ियों की टोली निकली है

मम्मी, पापा जी से कह दो
सँभल-सँभल कर जाएँ दफ्तर
कपड़े गंदे हो सकते हैं
छींटे आ जाते हैं उड़कर
नीली पैंट न हरगिज़ पहनें
कुछ दिन पहले नई सिली है

-योगेन्द्र कुमार लल्ला
 (1937)

No comments:

Post a Comment