Sunday, 9 September 2018

लाला जी की तोंद

लाला जी बड़ी तोंद है
घंटाघर की घड़ी तोंद है

लाला जी से मिलो बाद में
उनसे पहले खड़ी तोंद है

कुरते में घुसने से पहले
रोज लड़ाई लड़ी तोंद है

बस में चढ़ते और उतरते
दरवाज़े में अड़ी तोंद है

किसी अँगूठी में ज्यों हीरा
लाला जी में जड़ी तोंद है

चूरन के पर्वत के नीचे
लाला जी की बड़ी तोंद है

-सूर्यभानु गुप्त
 (1940)

No comments:

Post a Comment