Saturday 9 February 2019

अगर कहीं

 
अगर पेड़ पर लटकी होतीं
रंग-बिरंगी मछलीं
तो मैं उनसे बातें करता
ढेरों अगली-पिछली

अगर नदी में सेब, संतरा
या अनार ही उगता
तो मैं बीच धार में जाकर
उसके दाने चुगता
चंदा गोल न होकर
कुछ चौकोर अगर हो जाता
तो मैं उसमें डोर बाँधकर
खूब पतंग उड़ाता

सूरज अगर कहीं बन जाता
एक बर्फ का गोला
तो मैं उसको तोड़-तोड़कर
भरता अपना झोला

बादल कोई आसमान से
नीचे अगर उतरता
तो मैं उसका रथ बनवाकर
खूब सवारी करता

लेकिन मन का चाहा
पूरा भला कहीं हो पाता ?
आखिर अपना मन मसोसकर
मैं बैठा रह जाता

-योगेन्द्र दत्त शर्मा

No comments:

Post a Comment